¡Sorpréndeme!

LoC standoff: चीन को पहले पीछे हटाया, अब पाकिस्तान की बारी, देखें स्पेशल रिपोर्ट

2021-02-26 39 Dailymotion

काफी लंबे समय बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने की पहल शुरू हुई है। दोनों देशों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बुधवार को बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि आज यानी 24-45 फरवरी की रात से ही उन सभी पुराने समझौतों को फिर से अमल में लाया जाएगा, जो समय-समय पर दोनों देशों के बीच हुए हैं
#Pakistan #Ceasefire #IndoPak