¡Sorpréndeme!

दुनिया में पहली बार! जुड़वा बहनों की कराई जेंडर कंफर्मेशन सर्जरी, बिल के लिए बेचनी पड़ी प्रॉपर्टी

2021-02-25 0 Dailymotion

ब्राजील में एक जुड़वा बच्चों की जोड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। जन्म के समय ये सभी लड़के के तौर पर पहचाने गए, लेकिन अब दोनों ने फीमेल जेंडर कंफर्मेशन के लिए सर्जरी कराई है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है। जुड़वां बच्चों के तौर पर पली बढ़ी मयला और सोफिया ने हाल ही में सर्जरी कराई है।

#GenderConfirmationSurgery #TwinGenderSurgery