¡Sorpréndeme!

Delhi में Schools को लेकर बड़ा Decision, 3rd से 8th तक के Students के नहीं होंगे Exams

2021-02-25 76 Dailymotion

Delhi Government ने Students के Exams को लेकर स्थिति साफ कर दी है. Government ने कहा है कि Delhi में Class 8th तक के Students के लिए कोई Exam नहीं होगा. Annual Examके बजाय उनका मूल्यांकन Assignment & Worksheet के आधार पर किया जाएगा। Coronavirus के कारण एक साल से School बंद हैं। 2020 में भी इसी आधार पर बच्चों को अगली कक्षाओं में भेजा गया था। Directorate of educationने भी इसके दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।