¡Sorpréndeme!

स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आने की कवायद, सफाई पर जोर

2021-02-24 11 Dailymotion

शाजापुर। स्वच्छता रैंकिंग में मक्सी को अव्वल लाने के लिए मक्सी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। शहर में अभियान चलाकर सफाई के कार्य किये जा रही है। सफाई अभियान में अब नगर परिषद के पार्षद भी जुड़ते जा रहे हैं। पार्षद राजेश गुप्ता ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ सड़को पर झाड़ू लगाई। वहीं नगर की इंद्रा कॉलोनी स्थित साई समर्थ स्कूल में नागरिक जुड़ाव/जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वच्छता संबंधित प्रमुख बिंदुओ पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर पॉलीथिन का उपयोग न करने,गंदगी न करने व अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ ली। नगर परिषद के सीएमओ ने कहा कि अभियान के तहत शहर की सफाई कार्य किया जा रहा है। जिससे लोग जागरूक होकर सफाई कार्यों में सहयोग करेंगे।