कुछ हटकर हटकर करने के जज्बे के चलते himachal pradesh के जिला hamirpur की kashmir panchayat की बेटी Nancy (21) ने bus चलाने के लिए स्टीयरिंग थामा है। Nancy ने hrtc hamirpur के driving school में बस चलाना सीख रही हैं। अपने प्रशिक्षण की दो माह की अवधि Nancy आने वाले शुक्रवार को पूरी करेंगी। इस दौरान उसने बस को चलाने के साथ-साथ इसके कल-पुर्जों के बारे में भी ज्ञान पाया है। hrtc हमीरपुर के प्रशिक्षक अजय कुमार ने नैंसी को भारी वाहन की driving सिखाई है। अजय का कहना है कि कुल 17 प्रशिक्षुओं में नैंसी एक मात्र लड़की है। लड़की ने driving सीखने के लिए खुद उन्हें संपर्क किया था। एचआरटीसी के आरएम हमीरपुर विवेक लखनपाल ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है। नैंसी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैं।