¡Sorpréndeme!

139 साल पुराना घर सड़क पर चलता दिखा, लोगों के देख उड़े होश, वायरल हुआ Video

2021-02-23 10 Dailymotion

THE MIRROR TIME

#SAN​ FRANCISCO#house​ rolls

सैन फ्रांसिस्को में एक 139 साल पुराने घर को क्रेन और ट्रक की मदद से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. सोशल मीडिया पर इस घर के शिफ्ट किये जाने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. सैन फ्रांसिस्को में उस वक्त आश्चर्यजनक स्थिति पैदा हो गई जब एक घर को क्रेन और ट्रक की मदद से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.

अब तक आप ख़बरों की भीड़ का हिस्सा बने हुए थे। लेकिन यहां हम आपको ख़बरों की दुनिया में ही रहकर उन ख़बरों से जोड़ते हैं, जिनका सरोकार है सिर्फ आप से...हम आपको ख़बरों में गुम नहीं होने देंगे, बल्कि देंगे आपको देश और दुनिया की THE COMPLETE न्यूज....इसलिये हम कहते हैं THE MIRROR TIME ये है ख़बर...