Coronavirus India: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 10 हजार 584 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 78 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में आज कोरोना की स्थिति क्या है.
#Coronavirus #Mumbai #Maharashtra #Mumbaicoronacase #Coronanewcase