¡Sorpréndeme!

लापता छात्राओं की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

2021-02-23 5 Dailymotion

चार छात्राओं की गुमशुदगी पुलिस के लिए बना बड़ी चुनौती। एसपी विजय ढुल के निर्देश पर लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में पुलिस की 2 -2 टीम घटना के खुलासे के लिए लगी। सीओ सिटी अरविंद वर्मा लखनऊ में इसी ऑपरेशन के तहत पहुंचे। कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस। चार में से तीन छात्राएं हैं नाबालिग। शहर के आर्यकन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती है चारों छात्राएं। लापता छात्राओं की सीसीटीवी फुटेज आई सामने।