¡Sorpréndeme!

Pal Pal Dil Ke Paas Screening में दिखीं Sunny Deol की पत्नी Pooja Deol और मां Prakash Kaur

2021-02-22 7 Dailymotion

सनी दओल के बेटे करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. उनकी फिल्म 20 सितंबर को रिलीज़ हुई है. गुरुवार को उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां सनी देओल की पत्नी पूजा देओल और मां प्रकाश कौर भी नज़र आए. पूजा देओल और प्रकाश कौर मीडिया से दूर रहना ही पसंद करते हैं. दोनों की बहुत कम तस्वीरें ही सामने आती हैं. स्क्रीनिंग में पूजा देओल ब्लू जींस और ब्लैक टॉप में पहुंचीं थीं.