¡Sorpréndeme!

Amazon Rainforest Fire:ब्राजील की राजधानी में दिन में छाया अंधेरा,जानें क्यों खास हैं अमेजन के जंगल

2021-02-22 1 Dailymotion

Amazon Rainforest Fires: दक्षिण अमेरिका के ब्राज़ील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा रेन फॉरेस्ट अमेज़न करीब दो हफ्तों से धू-धू कर जल रहा है. अमेज़न के जंगल, प्लेनेट का 20% ऑक्सीजन क्रिएट करते हैं इसलिए यहां 16 दिनों से आग का लगे रहना दुनिया के पर्यावरण के लिए बहुत भयावह है. इस आग से जंगल में मौजूद दुर्लभ जानवर भी जलकर राख हो रहे हैं. जानें क्यों हैं अमेज़न के जंगल खास...