¡Sorpréndeme!

Shakuntala Devi First Look: Vidya Balan की फिल्म का पहला लुक रिलीज़

2021-02-22 0 Dailymotion

शकुंतला देवी बायोपिक (Shakuntal Devi Biopic) से आज विद्या बालन का फर्स्ट लुक इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. विद्या बालन (Vidya Balan) ने फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता और अब वो 'शकुंतला देवी' बायोपिक को लेकर दर्शकों के सामने पेश करने जा रही हैं. ह्यूमन कंप्यूटर (human computer) के नाम से मशहूर शकुंतला देवी गणितज्ञ हैं जिनकी बुद्धिमत्ता अच्छे-अच्छों को हैरान करती आई हैं.