Chhath Puja 2019: उत्तर भारत में दिवाली के बाद छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस त्योहार को उत्तर भारत में ख़ास तौर पर बिहार में काफी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में छठ पूजा की अनूठी छवि देखने को मिलती है. तकरीबन चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को छठ पूजा, डाला छठ, छठ माई पूजा, सूर्य षष्ठी जैसे कई नामों से भी जाना जाता है. छठ पूजा मुख्य रूप से सूर्यदेव (Surya Dev) की उपासना का पावन पर्व है, जो कि चार दिनों तक चलता है. अगर आप इस साल छठ पूजा करने की योजना बना रहे हैं तो इससे जुड़ी सभी सामग्रियों के बारे में जान लें.