¡Sorpréndeme!

Bigg Boss 13 Day 19 Highlights: टास्क में सिद्धार्थ डे पर फूटा आरती और सिद्धार्थ शुक्ला का गुस्सा

2021-02-22 4 Dailymotion

आज के एपिसोड में बिग बॉस ने पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे, असीम रियाज और अबू मलिक को खुद को एलिमिनेशन से सुरक्षित रखने के लिए एक कार्य सौंपा. इस टास्क को जीतने वाले एलिमिनेशन से बच जाएंगे. इस टास्क के दौरान लड़कियों को उन्हें उठाना है. ऐसे में घर के के अंदर काफी तमाशा होते हुए देखा गया.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.