¡Sorpréndeme!

Shah Rukh Khan ने बचाई Aishwarya के मैनेजर की जान, Salman Khan ने वीडियो शेयर कर कहा- असली हीरो

2021-02-22 2 Dailymotion

सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बीच ही दोस्ती से भला कौन नहीं वाकिफ है. बॉलीवुड (Bollywood) के ये दोनों ही खान जब भी साथ नजर आते हैं माहौल जमा देते हैं. दोनों एक दूसरे के अपना प्यार भी खुलकर जाहिर करते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है. शाहरुख खान की एक दिलेरी के चलते सलमान उनके मुरीद बन गए हैं. इतना ही नहीं अपने इस खास यार के लिए दबंग अपना याराना भी खुलकर दिखाया है. सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें असली हीरो भी कहा है.