¡Sorpréndeme!

Shillong के Women's College में लगाया गया Biodegradable Sanitary Napkins का वेंडिंग मशीन

2021-02-22 0 Dailymotion

मेघालय के शिलॉन्ग (Shillong) में लोगों को मेन्सट्रूअल हेल्थ के बारे में जागरुक करने के लिए अनोखा कदम उठाया गया. वहां के वुमेन्स कॉलेज में मेन्सट्रूएशन हाइजिन प्रोडक्ट्स के बारे में जागरुक करने के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम रखा गया. इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज में बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन (Biodegradable Sanitary Napkins) का वेंडिंग मशीन लगाया गया. वुमेन्स कॉलेज में पहली बार सेनेटरी नैपकिन का वेंडिंग मशीन लगाया गया है.