¡Sorpréndeme!

Pongal 2020 Wishes In Hindi: पोंगल पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने के लिए Messages, SMS, Quotes

2021-02-22 3 Dailymotion

Pongal 2020 Wishes In Hindi: दक्षिण भारत के प्रमुख त्योहार पोंगल की शुरुआत 14 जनवरीको हो गई. ये त्योहार 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. पोंगल किसानों और फसलों का त्योहार है. इस दिन से तमिल नववर्ष की भी शुरुआत होती है. इस त्योहार के पहले दिन को 'भोगी पोंगल' दूसरे दिन को 'सूर्य पोंगल', तीसरे दिन को 'मट्टू पोंगल' और चौथे दिन को 'कन्नम पोंगल' कहते हैं. पोंगल के हर दिन अलग-अलग परंपराओं और रीति रिवाजों का पालन किया जाता है. पोंगल के त्योहार पर मुख्य रूप से सूर्य की पूजा की जाती है. पोंगल पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ये मैसेज भेजकर विश करें.