¡Sorpréndeme!

Jallikattu: Tamilnadu के Madurai में जलीकट्टू का खेल शुरू, 730 सांडों ने लिया हिस्सा

2021-02-22 12 Dailymotion

तमिलनाडु (Tamilnadu) के मदुराई (Madurai) में 15 जनवरी को जलीकट्टू (Jallikattu) का खेल शुरू हो गया. अवनियापुरम गांव में कई लोग यह खेल देखने के लिए इकट्ठा हुए. इस खेल में 730 सांड हिस्सा ले रहे हैं. इस खेल में सांडो को लोगों के पीछे छोड़ दिया जाता है. 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जलीकट्टू पर रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने ये एक्शन Animal Welfare Board और PETA की याचिका के बाद लिया था. रोक के बाद चैन्नई में इसका कड़ा विरोध हुआ था और राज्य सरकार ने भी कहा था कि जलीकट्टू उनकी संस्कृति का अहम हिस्सा है. इसके बाद 2017 में कुछ संशोधन के बाद बैन हटा दिया गया था.