Coronavirus Scare In India: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वैष्णों देवी यात्रा रोक दी है. 18 मार्च से सभी आने-जाने वाली अंतर्राज्यीय बसों के परिसंचालन पर भी रोक लगा दी गई है. वैष्णों देवी की यात्रा रोके जाने के बाद लोगों को वापस लौटने के लिए कहा गया. 18 मार्च को जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. हालांकि अजमेर का ख्वाजा गरीब नवाब का दरगाह अभी भी खुला हुआ है. भारी संख्या में लोग अभी भी दरगाह में जा रहे हैं. हालांकि संबंधित अधिकारी लोगों में जागरुकता फैलाने और बीमारी से बढ़ने से रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल चैकिंग की व्यवस्था की है.