¡Sorpréndeme!

Emraan Hashmi Birthday: 41 के हुए इमरान, ये हैं उनके 5 सुपरहिट रोमांटिक गाने

2021-02-22 2 Dailymotion

Emraan Hashmi Birthday: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च, 1979 को हुआ था. वह आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 2004 में उन्होंने मर्डर फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उन्होंने 'ज़हर', 'गैंगस्टर', 'आशिक बनाया आपने', 'कलयुग', 'अक्सर', 'जन्नत' जैसी कई फिल्में की हैं. बॉलीवुड में इमरान को 'सीरियल किसर' का टैग मिला है, लेकिन इसके साथ ही उनके फिल्मों के गाने भी बहुत हिट हुए हैं. उनके पुरानी फिल्मों के गाने अभी भी लोगों की जुबां पर हैं. उनके जन्मदिन पर देखिए उनके 5 बेस्ट हिट रोमांटिक गाने...