¡Sorpréndeme!

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेगिस्तानी किलों में से एक है सोनार किला, रेत के बीच ‘सोने का मुकुट’ जैसा!

2021-02-22 3 Dailymotion

‘गोल्डन सिटी’ के नाम से मशहूर जैसलमेर राजस्थान के शाही महलों और लड़ने वाले ऊंटों के साथ एक रेतीले रेगिस्तान के आकर्षण का प्रतीक है। जैसलमेर का सोनार किला पत्थरों को जोड़कर बना हुआ है। दिन के समय सूरज की रोशनी में इस किले की दीवारे हल्के सुनहरे रंग की दिखती है।

#गोल्डन_सिटी #जैसलमेर