Bihar Deputy CM Tarkishore Prasad ने सोमवार को पहली बार Bihar का Budget पेश किया। इस दौरान Deputy CM Tarkishore Prasad ने कहा कि हमने सभी Sectors के लोगों से सुझाव लेने के बाद Budget को तैयार किया है, ये समावेशी बजट है, इसमें हर तबके का ख्याल रखा गया है।