¡Sorpréndeme!

अमेरिका विमान हादसे के बाद बोइंग 777 के 24 फ्लाइट्स पर प्रतिबंध, धमाके के बाद लगी थी इंजन में आग

2021-02-22 1 Dailymotion

वाशिंगटन: अमेरिका में शनिवार को बोइंग 777 विमान के एक इंजन में लगी आग के बाद जहां जांच के आदेश दे दिए गये हैं वहीं अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बोइंग 777 सीरिज के 24 विमानों के उड़ान पर तात्कालिक प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। बोइंग 777 प्लेन के प्रेट एंड व्हिटनी (Prat & Whitney) 4000 सीरिज वाले 24 विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है।