¡Sorpréndeme!

अयोध्या के संत ने मुस्लिम महिला के फांसी की सजा पर राष्ट्रपति से दया की अपील किया

2021-02-20 10 Dailymotion

अयोध्या तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने मुस्लिम महिला शबनम के अपराध पर न्यायालय द्वारा फांसी की सजा पर महामहिम राष्ट्रपति से दया अपील स्वीकार करने की बात कही, मुस्लिम महिलाओं पर मुस्लिम पुरुषों द्वारा उत्पीड़न किसी से छिपा नहीं है खतना, हलाला, ट्रिपल तलाक,बुर्का प्रथा आदि से परेशान है मुस्लिम महिलाएं। अपने अपराध का प्रायश्चित कर चुकी है शबनम ऐसे में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शबनम की दया याचिका स्वीकार करने से मुस्लिम महिलाओं का देश के प्रति सम्मान बढ़ेगा।