¡Sorpréndeme!

World Pangolin Day 2021: क्यों कम हो रही है पैंगोलिन की संख्या, जानिए कारण ? | वनइंडिया हिंदी

2021-02-20 1 Dailymotion

The past year has seen the pangolin hit the headlines for all the wrong reasons. Soon after the outbreak of coronavirus, researchers named the scaly ant-eater as the possible animal source of the virus, based on genetic analysis showing a 99% match between Covid-19 and a virus that pangolins carry.

आज विश्व पैंगोलिन दिवस है. जी हां..वही पैंगोलिन जो जंगलों में पाया जाता है. सल्लू सांप बेहद सीधा वन्य जीव है. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि पैंगोलिन में ऐसा है क्या जिसको लेकर दुनिया एक खास दिन दिवस के तौर पर मनाती है. तो बता दें कि किसी को नुकसान न पहुंचाने के बावजूद पैंगोलिन की संख्या घटती जा रही है. ये जीव संकटग्रस्त प्रजाति में शामिल है. इसके संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन, शिकारियों पर शिकंजा न कसे जाने के कारण पैंगोलिन प्रजाति पर खतरा मंडरा रहा है.

#WorldPangolinDay #UttarakhandPangolin #OneindiaHindi