¡Sorpréndeme!

राधे के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान, डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट _ Radhe Salman Khan

2021-02-19 1,100 Dailymotion

बॉलीवुड अभिनेता, जिन्हें प्यार से मुंबई में पपराज़ी द्वारा प्रेम के नाम से जाना जाता है। सलमान को बांद्रा के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर क्लिक किया गया। हमेशा की तरह सलमान ने जींस और बीइंग ह्यूमन की टी-शर्ट पहन रखी थी। खान अपने आगामी एक्शन एडवेंचर फ्लिक ’राधे’ में दिखाई देंगे, जो महामारी के कारण देरी हो रही है।