¡Sorpréndeme!

इस वजह से किसान नहीं कर पाए रेल चक्का जाम, दिया ज्ञापन

2021-02-19 25 Dailymotion

इस वजह से किसान नहीं कर पाए रेल चक्का जाम, दिया ज्ञापन
#is wajsh se #kisan #nahi kar paye #chhaka jaam
मिर्जापुर किसानो के रेल रोको आंदोलन के तहत भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई के द्वारा करहट गाँव स्थित शिवमंदिर जादोपुर के प्रांगण में सभा किया गया। सभा के बाद सैकडों की संख्या में किसान जैसे ही रेल रोकने के लिए निकले तो भारी पुलिस फोर्स द्वारा किसानों को रोक दिया गया तो महिलाए धरने पर बैठ गयी जिसमे अमृत शिखा सिंह , अंकिता सिह ,आयुशी सिह सरकार के खिलाफ मुखर हो गयी ।इस दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन किसानो ने सौंप दिया ।