वीडियो में देखिए आइटीबीपी और डीआरडीओ के अधिकारियों की टीम कैसे पहुंची ऋषि गंगा
2021-02-19 113 Dailymotion
टीम ने ऋषि गंगा और रौंथी नदी के संगम पर पहुंच कर बनाया वीडियो। इस वीडियो संदेश में उन्होंने बताया कि रौंथी नदी का पानी काला जबकि ऋषि गंगा नदी का पानी सफेद है। यह टीम गत 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के कारणों और उससे हुई तबाही का जायजा भी लेगी।