¡Sorpréndeme!

बचपन संवारो फाउण्डेशन की मुहिम मिशन उजाला का आयोजन किया गया

2021-02-18 0 Dailymotion

लखीमपुर-खीरी। बचपन संवारो फाउण्डेशन की मुहिम मिशन उजाला आज नगर के सांई बाबा मंदिर में आज आयोजन किया गया। ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता/संस्थापक अध्यक्ष ने लोगो से निवेदन किया कि बच्चो को सिक्का दान नही शिक्षा दान दीजिये। स्टेशनरी दीजिये ,भोजन दीजिये ,कपडे दीजिये। इनके माता पिता को सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं।