¡Sorpréndeme!

Vadodara Municipal Elections: कांग्रेस ने Dating Destination का किया वादा, BJP बोली- जैसा संस्कार वैसा वादा

2021-02-18 21 Dailymotion

VADODARA Municipal Corporation Election: गुजरात (Gujarat) में निकाय चुनाव (Local Body Elections) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. वड़ोदरा निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी किया. इसमें युवाओं (Youth)को आकर्षित करने के लिए डेटिंग डेस्टिनेशन (Dating Destination) बनाने का वादा किया गया है. इससे वड़ोदरा की राजनीति में हचलल पैदा हो गई है. बीजेपी ने तंज कसा है कि जैसे संस्कार हैं वैसे ही कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्ट जारी किया है.

#VadodaraElection #VadodaraMunicipalElection