¡Sorpréndeme!

पर्यटन स्थल सीतामढ़ी घूमने आए तीन युवकों में से दो युवक गंगा में डूबे

2021-02-18 22 Dailymotion

पर्यटन स्थल सीतामढ़ी घूमने आए तीन युवकों में से दो युवक गंगा में डूबे
#Ghumne aaye #3 Yuvako me se #2 yuvak nadi me dube
मिर्ज़ापुर के जिगना थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिश्रपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान कर रहे दो युवक डूब गये।गोताखोर की मदत से पुलिस ने एक शव को बरामद कर लिया गया है।दूसरे युवक की तलाश जारी है।पुलिस के मुताबिक प्रयागराज जनपद के मण्डा के रहने वाले आकाश गुप्ता और सत्यम कन्नौजिया अपने कोचिंग संचालक विकास सिंह के साथ मोटसाइकिल से घूमने के लिए सीतामढ़ी आये हुए थे।यह लोग पीपा पुलिस पार कर मिश्रपुर गंगा घाट पर नहाने करने लगे।इसी दौरान दोनों डूब गये।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने गोतख़ोरो की मदत से दोनों की तलाश शुरू किया।घण्टों तलास के बाद डूबे एक युवक आकाश का शव मिला।पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है।