¡Sorpréndeme!

आज से क्रमिक अनशन पर पटवारी

2021-02-18 8 Dailymotion


एक मार्च से करेंगे काम का बहिष्कार
सरकार से वार्ता का है इंतजार
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

ग्रेड पे बढ़ाकर 3600 किए जाने, पदोन्नति में समय सीमा 7.14.21.28.32 वर्ष किए जाने और नो वर्क नो पे के आदेश को वापस लिए जाने की मांग कर रहे पटवारियों ने बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। बुधवार को पहले दिन जयपुर संभाग के पटवारी क्रमिक अनशन पर रहे। इसी तरह अब २८ फरवरी तक संभागवार पटवारी शहीद स्मारक पर क्रमिक अनशन करेंगे।