¡Sorpréndeme!

श्रीमद्भागवत गीता के पांचवे दिन पिनदोनिया में बही भक्ति की बहार

2021-02-17 10 Dailymotion

श्रीमद्भागवत गीता के पांचवे दिन पिनदोनिया में बही भक्ति की बयार शाजापुर जिले के पिनदोनिया मे देवनारायण मंदिर पर चल रही 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं के सैलाब पर भक्ति की बौछार करते हुए मालवा माटी के संत पंडित गोविंद जाने ने अपने धर्म उपदेश सुनाते हुए। कई बात बताई संत श्री ने कहा कि धनवान होने के साथ अगर चरित्र उत्तम हो तो वह इंसान पुरुषोत्तम के समान माना जाता है वहीं चरित्र हीन धनवान दुष्ट प्रवृत्ति इंसान होता है व्यक्ति भी अगर चरित्रवान हो तो वह सज्जन परमात्मा की नजर में सबसे बड़ा धनवान माना जाता है इसलिए हमें सदैव परमात्मा से उत्तम चरित्र की कामना करना चाहिए वही कथा के दौरान 18 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा। वही देवनारायण मंदिर निर्माण समिति के साथ नौगांव के सेवकों द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है कथा स्थल पर सात दिवसीय मेला भी लगा हुआ है जिसमें कई तरह की दुकानें भी दुकानदारों ने लगाई हुई है।