Chamoli में ग्लेशियर टूटने के कारण Rishiganga में बनी Lake ने Government और लोगों की नींद उड़ा रखी है। Lake को लेकर सरकार काफी गंभीर है। वहीं, आज बुधवार को ITBP की एक टीम ऋषिगंगा में बनी झील के पास पहुंच गई है। ITBP की टीम ने Lake का मुआयना किया। साथ ही टीम अब इलाके में हेलीपैड बनाने की कोशिश में जुट गई है।