¡Sorpréndeme!

बसंत पंचमी के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय में सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई

2021-02-16 3 Dailymotion

शाजापुर में बसंत पंचमी के अवसर पर आज स्कूल नवीन प्राथमिक विद्यालय मगरिया में आज मा सरस्वती माता के चित्र पर माल्या अर्पण कर पूजा आरती की गई। इस दौरान स्कूलस्टाफ के द्वारा आज माता सरस्वती को केसरिया भात का भोग लगाकर पूजा आरती की गई। इस दौरान प्रधानाद्यापक पदमा नामदेव नीलम राठौर माया आर्यना सीमा कस्यप आदि मौजूद रहे। शाजापुर से दिलीप सौराष्ट्रीय की रिपोर्ट।