VIDEO: नहर में कूदकर इस बच्ची ने बचाई दो लोगों की जान
2021-02-16 626 Dailymotion
सीधी संसदीय सीट से सांसद रीति पाठक ने बताया कि जब बस नहर में गिरी तो नहर के पास शवरानी मौजूद थी। बस को नहर में गिरते देखते ही शिवरानी ने नहर में छलांग लगा दी और दो लोगों की सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लाई।