देशभर में बसंत पंचमी की धूम देखने को मिल रही है। बिहार के भोजपुर में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यादायिनी माता सरस्वती की आराधना की जा रही है। जिले के संदेश थाना इलाके के तीर्थ कॉल में ब्रह्म स्थान पर आज विशाल मेला लगा हुआ है। जिसमें भोजपुर ही नहीं सूबे के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।