¡Sorpréndeme!

स्कूल खुलते ही नौनिहालों के लिए चलेगा 100 दिवसीय अभियान

2021-02-16 3 Dailymotion

स्कूल खुलते ही नौनिहालों के लिए चलेगा 100 दिवसीय अभियान
#School khulte hi #Chalega #100 din ka abhiyan
भदोही एक मार्च से खुलने वाले परिषदीय प्राइमरी स्कूलों से पचले शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स की टीम ने सोमवार को भदोही जिले का दौरा किया। इस दौरान टीम ने मिशन प्रेरणा और विद्यालय के कायाकल्प योजना का भौतिक सत्यापन किया। टीम ने विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद टीम ने संतोष जताते हुए बताया कि एक मार्च से जब प्राइमरी स्कूल खुलेंगे तो 100 दिनों का मिशन प्रेरणा कैंपेन चलाया जाएगा । जिसके तहत प्राइमरी स्कूल के बच्चों को गहनता से शिक्षा दी जाएगी।