¡Sorpréndeme!

सौतेली मां नाबालिग लड़की को कर रही परेशान, कमरे में बंद कर की मारपीट

2021-02-15 23 Dailymotion

पट्टी प्रतापगढ़। सौतेली मां नाबालिक लड़की को 1 हफ्ते से कमरे में बंद कर कर रही है प्रताड़ित बाबा का आरोप है कि उसकी हत्या करना चाहते हैं पुलिस को तहरीर थी पुलिस ने नहीं की कार्यवाही ,लगाई अधिकारियों से गुहार। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर तकिया गांव निवासी जोखू राम यादव ने कोतवाल पट्टी को तहरीर देकर आरोपित किया है कि उसकी नातिन मंजीता 9 साल जिसकी मां की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है इसके बाद उसका लड़का सुजीत कुमार अपनी दूसरी शादी फूल कुमारी से किया अब फूल कुमारी और सुजीत कुमार दोनों पहली पत्नी से उत्पन्न मंजीता को प्रताड़ित कर रहे हैं 1 हफ्ते से कमरे में बंद कर उसकी पिटाई कर रहे हैं उसको खाना पीना भी नहीं दे रहे हैं बाबा का आरोप है कि उसकी यह लोग हत्या करना चाहते हैं जब पिता ने विरोध किया तो उसको भी तमंचा लेकर बेटे ने दौड़ा लिया कहा इससे पहले तुम्हारी हत्या कर दूंगा इसके पूर्व प्रताड़ना का प्रार्थना पत्र पृथ्वी गंज चौकी प्रभारी व कोतवाल पट्टी को दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे उनके हौसले बुलंद हैं दोबारा 1 हफ्ते से बंद कर कमरे में मारा पीटा जा रहा है।