Video: राहुल गांधी बोले- हमने यह गमछा पहना है, इस पर CAA लिखा है।
2021-02-15 372 Dailymotion
राहुल ने कहा- CAA लिखे इस गमछे पर हमने क्राॅस लगा दिया है। क्राॅस का मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, CAA नहीं होगा और यह कभी नहीं होगा। राहुल गांधी ने ये बातें असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं।