¡Sorpréndeme!

दम्पत्ति के चेहरे पर आई मायूसी खुशी में बदली, खोया बैग मिला वापस

2021-02-14 9 Dailymotion

अयोध्या जिले में थाना तारुन के चौकी रामपुर भगन में चेहरे पर आई मायूसी खुशियों में बदली आभूषण व कपड़ो से भरा बैग मिला वापस तारुन पुलिस ने बैग को खोजकर दम्पत्ति को सौंपा,बाइक से मायके भीटी से ससुराल बीकापुर के नदरौली जा रही महिला का आभूषण और कपड़ो से भरा बैग तारु न रामपुर भगण के बीच रास्ते में कहीं गिर गया रामपुरभगन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ढूढ कर किया वापस.... अपना सामान वापस पाकर खिल उठा पीड़िता का चेहरा।पीड़ित महिला ने तारु न पुलिस को धन्यवाद बोला।