¡Sorpréndeme!

Shah बनाम Adhir: अधीर और Amit Shah के बीच वार-पलटवार, 'मुर्गी-अंडा-मुर्गी' वाले बयान पर Lok Sabha में गूंजे ठहाके

2021-02-13 3 Dailymotion

Home Minister Amit Shah ने शनिवार को Lok Sabha में Jammu and Kashmir reorganization (संशोधन) विधेयक पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान वे Congress Leader Adhir Ranjan Chowdhury पर लगातार निशाना साधते रहे। इस दौरान Shahने कहा कि Adhir अगर पार्टी नहीं बदलते तो जीत नहीं पाते। वहीं, भाषण के बाद वाद-विवाद में 'मुर्गी-अंडा-मुर्गी' पर भी Lok Sabha में जोरदार ठहाके लगे। दरअसल जब Amit Shah भाषण दे रहे थे तब अधीर बार-बार उन्हें टोक रहे थे, फिर क्या था अमित शाह ने भी इशारे-इशारे में उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया।