¡Sorpréndeme!

वाहन को रोकने के लिए यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

2021-02-13 4 Dailymotion

लखीमपुर डिपो के रोटोज परिसर में एक अभद अतना घटी जिसमे रोडवेज संविदा परिचालक को गम्भीर चोटे आयी और परिचालक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ गया पिछले काफी समय से अवध उग्गामार वाहनों की संख्या अनवरत बडने के कारण रोडवेज को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है एवं कर्मचारियों की जीविका पर खतरा महरा रहा है। कई बार पूर्व में लिखित एवं मौखिक रूप से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निवेदन करने के बाद भी कोई कार्यवाही इन डग्गामार वाहनों को विरुद्ध प्रभावी रूप से नही की गयी जिसका परिणाम आपके समल है। अतएव आपसे निवेदन है कि रो्टवेंज कर्मचारियों की सुरक्षा एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित मागों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करें। डरगामार वाहनां जिन में ब व अन्य छोटे वाइन शामिल है उन्हें तत्काल प्रतिबन्धित करे। जिससे राजस्व में वृद्धि हो सके। 2 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से यह अवश्य जाना जाय कि वे क्यों रोडवेज का सहयोग नही कर रहे। 3. सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आप द्वारा यह भी निर्देशित किया जाये कि दे अनाधिकृत भाहना को प्रतिबन्धित करते हुए न्यायोचित कार्यवाही करें