¡Sorpréndeme!

Rise of Devguru Jupiter: जानिए किन राशियों पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव

2021-02-13 8 Dailymotion

Devguru Jupiter Capricornकी यात्रा करते हुए पूर्व दिशा में उदय हो रहे हैं। गुरू 14 February की रात 11 बजकर 44 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय होंगे। इनके Rise होने के शुभ प्रभावस्वरूप जिन जातकों की Kundli में ये शुभ भाव में बैठे हुए थे, उनके लिए तो अच्छे परिणाम देंगे, लेकिन जिनकी जन्म कुंडली में अशुभ भाव में गोचर कर रहे हैं उन्हें कुछ परेशान करेंगे।