नई दिल्ली। बच्चे अपनी मासूमियत से किसी का भी दिल जीत लेते हैं, कई बार उनकी नासमझी बड़ों को भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देती है। ऐसी ही एक मासूम बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसके बातें सुनकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची अपने पति के पास जाने के लिए फूट-फूटकर रो रही है, वहीं घर की महिलाएं उसे समझाती हैं कि बच्चों के पति नहीं होते।