¡Sorpréndeme!

नपा ने लगाए निशान, लोगों ने खुद ही हटा लिया अतिक्रमण

2021-02-12 28 Dailymotion

शाजापुर। अमूमन लोगों का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका को अपना अमला लगाना पड़ता है। ऐसे में नगर पालिका पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जाते हैं। लेकिन शुक्रवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां लोगों ने खुद ही अपने हाथों से अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया। दरअसल शहर के पुलिस लाइन रोड पर नाली निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके चलते नपा द्वारा यहां पर नाली निर्माण के लिए निशान लगाए गए हैं। इस नाली निर्माण में कई लोगों द्वारा किया गया पक्का अतिक्रमण बाधक बन रहा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नपा द्वारा नाली निर्माण के बीच में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए चिह्नित किया है। शहर के पुलिस लाइन रोड पर राममंदिर के सामने नाली निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को यहां के रहवासी स्वयं ही हटाने लगे है। शुक्रवार को यहां पर कई लोगों ने अपने द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को तो हटाया। वहीं पक्के अतिक्रमण को भी अपने ही हाथों से तोड़ना शुरू कर दिया। ताकि नाली निर्माण में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए और लोगों को भी इसका लाभ मिले।