¡Sorpréndeme!

पूर्व मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए, भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए

2021-02-12 14 Dailymotion

शाजापुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व विधायक कमलेश्वर पटेल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की भाजपा में जो गये है उनकी वहॉ क्या दुरदर्शा है सब जानते हैं और आने वाले समय में क्या दुरदर्शा होगी कुछ लोग मंत्री बन गये होगे अपने आप को सेट कर लिया होगा पर बाकी लोगों की क्या स्थिति है सब धीरे-धीरे वापिस आ रहे है और उनको यह समझ में आ रहा है की हमारा सम्मान कांग्रेस पार्टी में है कांग्रेस पार्टी कीसी आने-जान से नही यह तो चलता रहता है, फिर हमारी सरकार बनेगी, जनता बनायेगी। आज जनता को युवाओ को रोजगार चाहीए, गरीबो को रोजगार चाहीए। आज करोना के संक्रमण काल में कितना परेशान हुए सब रोजगार छीन गया बिना सोचे समझे जल्दबाजी में लॉगडाऊन कर दिया आपका नोटबंदी जीएसटी एफडीआई सब कानून लागू किया जाए।