तहसीलदार ने ग्रामीणों की मांग पर तुरंत रास्ता बनवाया
2021-02-12 4 Dailymotion
शाजापुर तहसीलदार और शाजापुर जनपद पंचायत के सीईओ नारायण गांव में ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत समाधान किया! ग्रामीणों ने बताया कि हमें निकलने के रास्ते में काफी दिक्कत है आती है! इस पर उन्होंने रास्ते का अतिक्रमण हटवा के उसे चौड़ा करवाया!