¡Sorpréndeme!

Kasganj Encounter: विकास दुबे की तरह जल्दी ही मारा जाएगा कासजंग कांड का आरोपी!, देखें रिपोर्ट

2021-02-10 16 Dailymotion

कासगंज से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बता दें घटना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला धीमर की है. जहां दारोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र शराब माफियाओं पर कार्यवाई करने के लिए गांव पहुंचे थे. गांव पहुंचते ही शराब माफियाओं ने पुलिस हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया था. इसके बाद सिपाही को पीट.पीट कर मौत के घाट उतार दिया और दरोगा को बेरहमी से पीटा गया
#Uttarpradeshnews #Kasganjencounter #Uppolice