¡Sorpréndeme!

Chhattisgarh: चरोदा मेयर चंद्रकांता के पति ने पड़ोसी को जड़ा थप्पड़, दीवार खड़ी करने को लेकर भिड़े

2021-02-10 38 Dailymotion

छत्तीसगढ़ में भिलाई के चरौदा से मेयर चंद्रकांता मांडले और उनके पति डॉ. सनत मांडले विवादों में आ गए हैं. सरकारी जमीन पर निर्माण और कब्जे को लेकर रविवार देर रात पड़ोसी से झड़प हो गई. इसके चलते मेयर के पति डॉ. सनद ने पड़ोसी को थप्पड़ मार दिया. सारा विवाद मकान बनाने को लेकर है. मेयर चंद्रकांता का कहना है कि गाली देने पर थप्पड़ मारा है. वहीं पड़ोसी का आरोप है कि उनका निर्माण कार्य गिरा दिया.