¡Sorpréndeme!

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू

2021-02-09 2,795 Dailymotion

ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस बाइक को 11.95 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। यह बाइक टाइगर 900 पर आधारित है लेकिन यह रोड ओरिएंटेड मॉडल है, इसमें अधिकतर फीचर्स व उपकरण बड़े मॉडल से ही लिए गये हैं लेकिन कुछ बदलाव भी किये गये हैं। ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट के लॉन्च के बारें में अधिक पढ़े.